ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज (Greenlam Industries) का तिमाही लाभ 2.71% घटा, शेयर लुढ़का

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 2.71% घट कर 8.97 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल 9.22 करोड़ रुपये रहा था। हलाँकि इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 230.07 करोड़ रुपये से 6.66% बढ़ कर 245.41 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 208 करोड़ रुपये से 8.46% बढ़ कर 225.60 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को सपाट 830 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 855 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे 805 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर 23.75 रुपये या 2.86% की गिरावट के साथ 806.25 रुपये पर चल रहा है। 17 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 865 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 26 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 396.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)