हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को हुआ 1,901.87 करोड़ रुपये का लाभ

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,901.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,248.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 4,357.88 करोड़ रुपये से घट कर 3,877.47 करोड़ रुपये रह गयी। इस प्रकार सालाना आधार कंपनी के तिमाही लाभ में 15.41% और आमदनी में 11.02% की गिरावट आयी है।
बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर मंगलवार के 244.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 246.80 रुपये पर खुला और 251.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार अंत में यह 3.35 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 248.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्तूबर 2016)