सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) ने कहा है कि कंपनी ने 75,00,000 इक्विटी शेयर वापस खरीदे हैं।
कंपनी ने बाय-बैक ऑफर के तहत 900 रुपये प्रति की दर से 1 रुपये मूल कीमत के 75 लाख पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को कुल 675 करोड़ में खरीद लिया है।
बीएसई में सन फार्मास्युटिकल का शेयर गुरुवार के 746.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 749.00 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बावजूद यह जल्दी ही लाल निशान पर पहुँच गया और करीब सवा 11 बजे यह 4.20 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 742.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)