एक्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) का शुद्ध लाभ 18% बढ़ा

वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में एक्जो नोबेल इंडिया का शुद्ध लाभ 18% बढ़ कर 42 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 35.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री और परिचालन से प्राप्त कुल आय 711.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 7% बढ़ कर 760.69 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 28% बढ़ कर 56 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल की समान अवधि में 44 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई में एक्जो नोबेल इंडिया के शेयर शुक्रवार को 30.30 रुपये या 1.82% की मजबूती के सथ 1,693.55 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 1,704 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,670.05 रुपये तक फिसला। 31 अगस्त 2016 को यह शेयर 1,740 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,204 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2016)