सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) ने पश्चिम बंगाल विद्युत वितरण निगम के साथ समझौता किया है।
सिकाल और पश्चिम बंगाल विद्युत वितरण निगम के बीच हुए इस करार की जरूरत के तहत सिकाल की एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी सिकाल माइनिंग तैयार की गयी है। इस करार से सिकाल को 7 साल की अवधि में 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
बीएसई में सिकाल लॉजिस्टिक्स का शेयर रविवार के 217.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 220.60 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती कारोबार से ही इसका रुख नीचे की ओर है। करीब सवा 10 बजे यह शेयर 5.25 रुपये या 2.42% की मजबूती के साथ 222.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)