इसलिए होगी सेटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) की कार्य समिति की बैठक

सेटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की कार्य समिति की बैठक 04 नवंबर को होगी।

उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के 50 करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे।
सेटिन क्रेडिटकेयर का शेयर बीएसई में मंगलवार को 570.85 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 565.40 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 6.85 रुपये या 1.20% की गिरावट के साथ 564.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)