वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में व्हील्स इंडिया (Wheels India) के शुद्ध मुनाफे में 41% की बढ़त हुई है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9.27 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इस अवधि में कंपनी की कुल आमदनी भी 518 करोड़ रुपये से 5.41% घट कर 546 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में व्हील्स इंडिया का शेयर बुधवार के 1,318.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,340.00 रुपये पर खुला और 1,368.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी तरफ आज इसका निचला स्तर 1,270.00 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में व्हील्स इंडिया का शेयर 19.85 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 1,299.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)