इंडियन होटल्स (Indian Hotels) को हुआ 26.8 करोड़ रुपये का घाटा

इंडियन होटल्स (Indian Hotels) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 26.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 152 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 894.4 करोड़ रुपये से 1.1% घट कर 884.9 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर शुक्रवार के 112.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 114.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे इंडियन होटल्स का शेयर 0.90 रुपये या 0.80% मजबूती के साथ 113.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)