अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 605.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 453.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 3,365.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,775.4 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही शुद्ध मुनाफे में 33.5% और आमदनी में 12.2% की बढ़त हुई है।
बीएसई में शुक्रवार के 771.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में अरबिंदो फार्मा का शेयर आज मजबूती के साथ 792.00 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है, मगर यह हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 9.55 बजे कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 776.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)