आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बीएसई को इक्विटी शेयरों के आवंटन की जानकारी दी है।
बैंक ने बुधवार को स्टॉक कर्मचारी स्ट़क विकल्प योजना-2000 के तहत 2 रुपये मूल कीमत के 94,900 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बुधवार को 266.25 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 267.00 रुपये पर खुला है। करीब 12.10 बजे यह 2.60 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 268.85 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 298.20 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 180.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)