तो इन्फोसिस (Infosys) ने इसलिए किया 14.47 करोड़ रुपये का निवेश

इन्फोसिस (Infosys) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 14.47 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

परामर्श, प्रौद्योगिकी, आउटसोर्सिंग और अगली पीढ़ी सेवाओं की प्रमुख कंपनी ने अपने इनोवेशन फंड से उन्नत पाठ विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित करने वाले डेनिश कृत्रिम बुद्धि स्टार्टअप 'यूनसिलो' में यह निवेश किया है।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को 9.75 रुपये या 1.05% की कमजोरी के साथ 919.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,278.00 रुपये और निचला स्तर 900.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)