वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) का लाभ और आमदनी घटा है।
कंपनी का तिमाही लाभ 28.31 करोड़ रुपये से घट कर 26.96 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 1,095.03 करोड़ रुपये से घट कर 938.21 करोड़ रुपये रह गयी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही लाभ में 4.76% और आमदनी में 14.32% की कमी आयी है।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर शुक्रवार को 12.40 रुपये या 6.23% की भारी गिरावट के साथ 186.65 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 253.45 रुपये और निचला स्तर 128.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2016)