गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की निदेशक समिति की बैठक हुई।
पूँजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति ने अपनी बैठक में वरीयता के आधार पर भारत सरकार को 1 रुपये मूल कीमत के 21,07,27,400 इक्विटी शेयर जारी करने के लिए 269.59 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर गुरुवार के 261.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 263.80 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 288.50 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2016)