सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) के निदेशक मंडल ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

शुक्रवार को सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में सुदंरम फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुंदरम इन्फोटेक सॉल्युशंस के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दी गयी।
बीएसई में शुक्रवार को सुंदरम फाइनेंस का शेयर 8.05 रुपये या 0.66% की हल्की मजबूती के साथ 1,219.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 कारोबारी हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,567.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,105.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2016)