शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मा, ल्युपिन और एचसीसी

खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टोरेंट फार्मा, ल्युपिन और एचसीसी शामिल हैं।

टाटा पावर : कंपनी का तिमाही लाभ 336.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में इसे 95.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
नेशनल फर्टिलाइजर्स : नेशनल फर्टिलाइजर्स का तिमाही लाभ 10.7% घट कर 46.5 करोड़ रुपये रह गया।
टोरेंट फार्मा : कंपनी को एम्लोडिपाइन और ऑल्मेसर्टन मेडोक्सोमिल गोलियों के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन : ल्युपिन को जेनेरिक न्युविजिल गोलियों के लिए एफडीए की मंजूरी मिली है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
एरोज इंटरनेशनल : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 2 दिसंबर को होगी जिसमें एनसीडी जारी करने पर विचार किया जायेगा।
शारदा एनर्जी : शारदा एनर्जी ने लौह अयस्क खदान में संचालन बहाल कर दिया है।
स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर ऐंड जयपुर : बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
यूको बैंक : बैंक ने 7.17 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं।
एचसीसी : 2 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी जिसमें उधारदाताओं को तरजीही आधार पर इक्विटी और ओसीडी जारी करने विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2016)