स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को मिला ठेका, शेयर मजबूत

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को ईयू ट्रेलर मार्केट के लिए कैरवान स्टील व्हील्स की आपूर्ति के लिए एक और निर्यात ठेका मिला है।

इस ठेके के तहत कंपनी अपनी चेन्नई स्थित इकाई से 4 महिनों में लगभग 23,000 व्हील्स की आपूर्ति करेगी, जिसकी शुरुआत दिसंबर से ही की जायेगी। कंपनी को प्राप्त हुआ यह ठेका अत्याधिक प्रतिस्पर्धी ईयू कैरवान स्टील व्हील्स बाजार में इसकी मजबूत मौजूदगी को दर्शाता है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर शुक्रवार के 605.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 612.00 रुपये पर खुला और 630.00 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। करीब 11.25 बजे यह 15.80 रुपये या 2.61% की मजबूती के साथ 621.50 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 775.00 रुपये और निचला स्तर 284.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2016)