इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति के अपनी पूर्ण चुकता पूँजी के ज्यादा से ज्यादा 25% (6,00,00,000) इक्विटी शेयरों को अधिकतम 90 रुपये प्रति के भाव पर वापस खरीदने की सार्वजनिक पेशकश रखी है।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर सोमवार के 69.15 रुपये से बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 69.90 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 0.87% की मजबूती के साथ 69.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2016)