सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Shristi Infrastructure) जुटा सकेगी 2,000 करोड़ रुपये

आज सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Shristi Infrastructure) की असाधारण आम बैठक हुई।

इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर अधिकतम 500 करोड़ रुपये की गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने और कंपनी के निदेशक मंडल को 1500 करोड़ रुपये तक ऋण लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
शुक्रवार को बीएसई में सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर कारोबार के अंत में 5.75 रुपये या 2.01% की बढ़त के साथ 291.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 310.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 97.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)