स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपनी सहायक कंपनी में 3.9% हिस्सेदारी बेचेगा।
स्टेट बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के 3,90,00,000 इक्विटी शेयरों (3.9% हिस्सेदारी) को 460 रुपये प्रति के भाव पर कुल 1,794 करोड़ रुपये में बेचेगा। इस बिकवाली सौदे से स्टेट बैंक के पास एसबीआई लाइफ की 70.1% हिस्सेदारी रह जायेगी।
शुक्रवार को बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा। कारोबार के अंत में यह 6.25 रुपये या 2.41% की बढ़त के साथ 266.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 288.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 148.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)