सीईएससी (CESC) ने 30 सितंबर 2016 को समाप्त दूसरी तिमाही के वित्तीय वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 242 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 235 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही की 1,832 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,048 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सीईएससी का शेयर शुक्रवार के 623.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 622.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 1 बजे तक लाल निशान पर रहने के बाद इसमें एक उछाल आयी। करीब 3.15 बजे कंपनी का शेयर 1.75 रुपये या 0.28% की मामूली कमजोरी के साथ 621.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 683.45 रुपये और निचला स्तर 404.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)