हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की सहायक कंपनी पोंड्स एक्सपोर्ट्स ने नया समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता चमड़ा व्यापार से संबंधित कुछ चल संपत्तियों और सामान की बिक्री के लिए हिंदुस्तान फूड्स किया है। पोंड्स एक्सपोर्ट्स स्वयं चमड़ा उत्पादों के उत्पादन का व्यवसाय करती है।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर गुरुवार के 817.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 817.55 रुपये पर खुला है। लाल निशान पर जाने के बाद इसमें करीब 10 बजे बढ़त आनी शुरू हुई और इसका रुख ऊपर की तरफ हुआ। करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर में 3.20 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 820.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)