वेलस्पन इंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

गुरुवार को वेलस्पन इंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने 10 रुपये की मूल कीमत के 4,35,10,133 इक्विटी शेयरों को 62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदने करने के प्रस्ताव को मान्य किया।
बीएसई में वेलस्पन इंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को 61.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 59.85 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 2.40 रुपये या 3.91% की कमजोरी के साथ 59.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 75.30 रुपये और निचला स्तर 43.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2016)