इसलिए होगी लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) की निदेशक समिति की बैठक

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) की निदेशक समिति की बैठक 31 दिसंबर को होगी।

उस बैठक में क्युआईपी ईश्यु बंद करने और क्युआईपी द्वारा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी करने के लिए डिस्काउंट (छूट) सहित शेयर जारी करने की कीमतें निर्धारित की जायेंगी।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर बुधवार के 140.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 140.00 रुपये पर खुला है। कंपनी के शेयर में करीब सवा 11 बजे 0.55 रुपये या 0.39% की मामूली गिरावट के साथ 139.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2016)