हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने किया नया वितरण केन्द्र शुरू

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने एक नये वितरण केन्द्र की शुरुआत कर दी है।

ऐपलिकेशन, इन्फ्रा, बीपीएस और डिजिटल सेवाओं की प्रदाता हेक्सावेयर का नया वितरण केन्द्र पुणे में स्थित है। कंपनी ने कहा है कि इस केन्द्र से विभिन्न व्यापारों में इसकी वैश्विक वितरण क्षमता बेहतर होगी। इसके अलावा कंपनी के मुम्बई, चेन्नई, नागपुर और बंगलुरु में भी वैश्विक वितरण केन्द्र मौजूद हैं।
बीएसई में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार के 201.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 199.00 रुपये के स्तर पर खुला। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद यह लगातार ऊपर चढ़ कर करीब साढ़े 10 बजे हरे निशान पर आया और लाल रेखा के आस-पास ही कारोबार कर रहा है। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 0.17% की हल्की गिरावट के साथ 201.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 273.60 रुपये और निचला स्तर 178.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)