अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को एक दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी ड्युलोक्सेटाइन हाइड्रोक्लोराइड डिलेड रिलीज कैप्सूल के लिए मिली है, जो कि सिम्बालटा के इन्हीं कैप्सूलों के जैवसमतुल्य हैं। कंपनी जल्द ही इन कैप्सूलों को 20, 30 और 60 एमजी की क्षमता में बाजार में उतारेगी।
बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर सोमवार के 1,774.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1804.00 रुपये पर खुला और 1,819.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कंपनी का शेयर मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। करीब 11.50 बजे यह 21.90 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 1,796.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)