आज आंध्रा पेट्रोकेमिकल्स (Andhra Petrochemicals) के शेयर में करीब 5% की मजबूती आयी है।
कंपनी ने बीएसई को अपने विशाखापटनम स्थित संयंत्र के दोबारा चालू होने की जानकारी दी है। कंपनी ने इस संयंत्र को 19 दिसंबर से आयात में भारी उछाल के कारण बंद किया था।
बीएसई में आंध्रा पेट्रोकेमिकल्स का शेयर सोमवार के 25.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 26.00 रुपये पर खुला और 26.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे इसमें एक जोरदार उछाल आयी है। कारोबार समाप्ति के अंतिम समय में कंपनी के शेयर में 1.25 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 26.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)