अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
इसकी सहायक कंपनी का नाम अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स (कन्नौज) है, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी को की गयी। अदाणी एग्री की अधिकृत एवं चुकता शेयर पूँजी 1 करोड़ रुपये है। अदाणी इंटरप्राइजेज ने इस कंपनी की स्थापना पीपीपी मोड के तहत डीबीएफओओ के आधार पर कन्नौज (यूपी) में गेहूँ के भंडारण के लिए साइलों के निर्माण, संचालन और देख-रेख करने के लिए की है।
बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार के 80.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 80.05 रुपये पर खुला और करीब 12 बजे 81.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर में 0.25 रुपये या 0.31% की मामूली बढ़त के साथ 80.60 रुपये सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 88.70 रुपये और निचला स्तर 58.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)