आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 1,000 रुपये जुटाये हैं।
बैंक ने यह धनराशि प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बेसल 3 कम्प्लायंट एडिशनल टायर 1 बॉन्ड जारी कर के जुटायी है। इन बॉन्डों पर 10.95% की कूपन दर है।
बीएसई में शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला। अंत में यह 2.25 रुपये या 2.94% की गिरावट के साथ 74.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 80.75 रुपये और निचला स्तर 47.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2017)