स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने भारत सरकार को इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने सरकार को 1 रुपये मूल कीमत के 21,07,27,400 इक्विटी शेयरों को 268.59 रुपये अधिमूल्य के साथ प्रति शेयर 269.59 रुपये के भाव पर कुल 56,80,99,99,766.00 रुपये में आवंटित किया है।
बीएसई में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में गिरावट का रुख रहा और अंत में यह 7.30 रुपये या 2.83% की गिरावट के साथ 251.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 288.50 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2017)