ओएनजीसी (ONGC) के तिमाही शुद्ध लाभ में 196.90% की जोरदार बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ओएनजीसी (ONGC) के शुद्ध लाभ में 196.90% की शानदार वृद्धि हुई।

कंपनी का मुनाफा 1,465.88 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,352.33 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी आमदनी 18,364.27 करोड़ रुपये से 8.98% बढ़ कर 20,013.95 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी का एबिटा 1% घट कर 9,005.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 49.5% की तुलना में 45% रह गया। सालाना आधार पर ही ओएनजीसी की गैस बिक्री में 7% और क्रूड ऑयल की बिक्री में 1.3% की बढ़त हुई है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर मंगलवार के 202.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 205.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे ओएनजीसी का शेयर 1.70 रुपये या 0.84% की बढ़त के साथ 203.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2017)