रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) के निदेशक मंडल की बैठक 11 फरवरी को होगी।
उस बैठक में कंपनी के देनदारों के साथ रीफाइनेंसिंग योजना के साथ-साथ इक्विटी शेयर, अनिवार्य प्रतिदेय तरजीही शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर भी विचार किया जायेगा। इसके बाद कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है।
बीएसई में रिलायंस डिफेंस का शेयर बुधवार के 58.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 59.60 रुपये पर खुला। अब तक के कारोबार में यह हरे निशान पर ही रहा है। करीब 12.10 बजे रिलायंस डिफेंस के शेयर में 0.90 रुपये या 1.54% की मजबूती के साथ 59.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)