पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के मुनाफे में 61.71% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 210.22 करोड़ रुपये से बढ़ कर 339.96 करोड़ रुपये रहा। इस बार कंपनी की कुल आमदनी भी 7,895.43 करोड़ रुपये से 11.27% अधिक 8,605.81 करोड़ रुपये हुई। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर ने मंगलवार के 90.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 91.50 रुपये पर शुरुआत की। करीब 2.20 बजे अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 3.50 रुपये या 3.85% की बढ़त के साथ 94.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)