आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सहायक कंपनी आईनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज ने 195 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने यह धनराशि 8.33% कूपन दर वाले रेटेड, गैर-सूचिबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायी है। इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया गया है।
बीएसई में आईनॉक्स विंड के शेयर ने मंगलवार के 178.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 178.20 रुपये पर शुरुआत की और 172.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 2.50 बजे आईनॉक्स विंड के शेयर में 4.70 रुपये या 2.64% की बढ़त के साथ 173.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)