अदाणी ट्रासंमिशन (Adani Transmission) ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर वापस खरीदे हैं।
कंपनी ने कुल 165 करोड़ रुपये मूल्य के रेटेड, सूचिबद्ध, करदेय, प्रतिदेय डिबेंचर खरीदे हैं, जिन पर शून्य कूपन दर है।
बीएसई में अदाणी ट्रासंमिशन का शेयर 62.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 62.75 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.15 रुपये या 0.24% की मामूली गिरावट के साथ 62.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)