श्री सीमेंट (Shree Cement) को मिली कोयला नीलामी में सफलता

श्री सीमेंट (Shree Cement) को प्रतिवर्ष 60,000 टन कोयले की नीलामी में कामयाबी मिल गयी है।

यह नीलामी कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा कोयला लिंकेज नीलामी के तहत आयोजित की गयी थी।
बीएसई में शुक्रवार के 15,941.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में श्री सीमेंट के शेयर ने आज मजबूती के साथ 16,117.95 रुपये पर शुरुआत की और करीब 11.55 बजे यह 119.30 रुपये (0.75%) ऊपर 16,060.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)