देश की प्रमुख डेयरी कंपनी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) ने 24 मेगावाट क्षमता वाले विंड ऊर्जा संयंत्र की शुरुआत कर दी है।
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित इस संयंत्र के साथ इसी महीने में ही कंपनी 550 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र को भी चालू करेगी। इन दोनों संयंत्रों के लिए हैटसन ने 180 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
आज बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर शुक्रवार के 470.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना सपाट 470.00 रुपये के स्तर पर खुला। अधिकतर समय लाल निशान पर रहते हुए करीब 1.05 बजे यह 3.00 रुपये (0.64%) गिर कर 467.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2017)