वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) की सहायक कंपनी ने किया समझौता

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज (Videocon Industries) की सहायक कंपनी वीडियोकॉन डी2एच ने नेटफ्लिक्स के साथ करार किया है।

वीडियोकॉन डी2एच के इस समझौते से इसके उपभोक्ता नेटफ्लिक्स की टीवी और मूवी की व्यापक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बीएसई में वीडियोकॉन का शेयर 103.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 104.00 रुपये पर खुल कर करीब 9.40 बजे 2.80 रुपये या 2.70% की बढ़त के साथ 106.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)