सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) अपनी जीवीके परिसंपत्तियों की बिक्री करेगा।
बैंक ऋण डिफॉल्ट के कारण इन परिसंपत्तियों को ई-ऑक्शन के जरिये बेचेगा।
बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 66.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 66.80 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे बैंक का शेयर 0.30 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 66.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)