आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने के निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में बड़ा फैसला लिया।
निदेशक मंडल ने पब्लिक/प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एक/एक से अधिक बार में बॉन्ड जारी कर धनराशि जुटाने का निर्णय लिया।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 273.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 275.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.25 बजे बैंक का शेयर 0.25 रुपये या 0.09% की बढ़त के साथ 273.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2017)