स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics) ने तैयार किया नया गोदाम

स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics) ने केरल में नये गोदाम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

इसके साथ ही कंपनी की क्षमता 1 लाख से अधिक पैलेट हो गयी है।
बीएसई में स्नोमैन लॉजिस्टिक्स का शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.84% की हल्की बढ़त के साथ 60.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 93.85 रुपये और निचला स्तर 48.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)