सत इंडस्ट्रीज (Sat Industries) ने 5,43,855 इक्विटी शेयर या 3.83% हिस्सेदारी खरीदी है।
सत इंडस्ट्रीज ने सह पॉलिमर्स में यह हिस्सेदारी खरीद कर कंपनी में अपना कुल हिस्सा 89.43% तक बढ़ा लिया है।
बीएसई में सत इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 0.30 रुपये या 1.24% की मजबूती के साथ 24.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 31.90 रुपये और निचला स्तर 8.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2017)