हैथवे केबल (Hathway Cable) अपने केबल टीवी व्यापार में हिस्सेदारी का निबटान करेगी।
हैथवे केबल के शेयरधारकों ने वोटिंग के जरिये केबल व्यापार को हैथवे डैटाकॉम को बिक्री/हस्तांतरण/निबटान करने और आईएसपी व्यापार को हैथवे ब्रॉडबैंड मे डिमर्ज के लिए सहमति दे दी है।
बीएसई में हैथवे केबल का शेयर मंगलवार को 37.70 रुपये पर बंद स्तर होकर आज बढ़त के साथ 39.00 रुपये के पर खुला और 39.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 0.45 रुपये या 1.19% की बढ़त के साथ 38.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2017)