आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) एक इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट की शुरुआत करेगी।
कंपनी द्वारा अगले महीने शुरू किया जाने वाला यह भारत का पहला इन्फ्रा निवेश ट्रस्ट होगा।
बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर गुरुवार के 246.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 246.80 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 3.40 रुपये या 1.38% की गिरावट के साथ 243.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2017)