सोमवार को आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) के निदेशक मंडल की बैठक हुई है।
इस बैठक में वोडाफोन इंडिया और इसकी सहायक कंपनी वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज के आइडिया के साथ विलय को मंजूरी दे दी गयी।
बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर 108.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 109.90 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे यह 3.80 रुपये या 3.52% की बढ़त के साथ 111.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)