सोमवार को साउथ इंडिया प्रोजेक्ट्स (South India Projects) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में व्यापार के विस्तार के लिए अमेरिका में कंपनी की सहायक कंपनी स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
बीएसई में साउथ इंडिया प्रोजेक्ट्स का शेयर 167.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 167.25 पर खुला और अधिकतर समय लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में यह 0.60 रुपये या 0.36% की गिरावट के साथ 166.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)