अरविंद स्मार्टस्पेसेज (Arvind Smartspaces) के शेयर में 9.50% से अधिक की मजबूती है।
कंपनी ने वारंटों के कंवर्जन पर 10 रुपये प्रति वाले 25,75,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बीएसई में अरविंद स्मार्टस्पेसेज का शेयर बुधवार के 79.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 80.95 रुपये पर खुला। 87.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद कारोबार के आखरी समय में कंपनी के शेयर में 7.65 रुपये या 9.60% की बढ़त के साथ 87.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)