आरबीएल बैंक (RBL Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 3,75,20,31,360 रुपये हो गयी है।
बैंक की शेयर पूँजी में वृद्धि 10 रुपये प्रति वाले 1,62,061 इक्विटी शेयर आवंटित करने से हुई है।
बीएसई में शुक्रवार को आरबीएल बैंक का शेयर 6.90 रुपये या 1.38% की गिरावट के साथ 493.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 509.70 रुपये और निचला स्तर 273.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2017)