उजास एनर्जी (Ujaas Energy) अपनी सहायक कंपनी की 100% हिस्सेदारी बेचेगी।
बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने हॉन्ग-कॉन्ग में स्थित उजास एनर्जी, एचके के संबंध में यह निर्णय लिया।
बीएसई में उजास एनर्जी का शेयर 34.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 35.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.44% की बढ़त के साथ 34.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)