आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) अपनी इकाई की शेष 34% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी के पास आर्यन इन्वेस्टमेंट की 66% हिस्सेदारी है जो अधिग्रहण के बाद 100% हो जायेगी।
बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 236.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 237.00 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में 2.60 रुपये या 1.10% की बढ़त के साथ 238.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)