अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री में 11.61% गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री में 11.61% की कमी आयी है।

कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष में 38,795 वाहन बेचे, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के 43,893 वाहनों की बिक्री हुई थी। इसके अलावा अतुल ऑटो की केवल मार्च महीने की बिक्री 3,303 इकाई से 3.91% घट कर 3,174 इकाई रह गयी।
बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर 465.30 रुपये की बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 475.00 रुपये पर खुला, मगर कमजोर बिक्री आँकड़ों के कारण हरे निशान पर जमा नहीं रह सका। करीब 1 बजे यह 3.00 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 462.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)